न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के इरादे से आज यानि 21 जनवरी को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ना शुरू कर चुकी है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला गया था जिसको भारत ने 12 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.(fan entered to meet Rohit Sharma)
Read more:शिवपुराण कथा करवाने के लिए महाराष्ट्र के मुस्लिम परिवार ने नष्ट कर दी 60 एकड़ की खड़ी फसल
सीरीज जीत के लिए दूसरा मैच जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरी टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा ताबड़तोड़ अंदाज में शुरू किया. इस शानदार शुरुआत में रोहित शर्मा कप्तानी पारी खेल रहे है. रोहित के इस शानदार अंदाज के लिए भारतीय फैंस उन्हें बेहद पंसद करते है और ऐसा ही एक नजारा लाइव मैच में देखने को मिला जब फैन की वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.(fan entered to meet Rohit Sharma)
Read more:“संजीवनी में 23-24 जनवरी को निशुल्क कैंसर परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन”
क्योंकि कप्तान रोहित का एक नन्हा फैन सिक्यूरिटी तोड़ता हुआ हिटमैन से मिलने मैदान में घुस आया. और उसने रोहित को गले भी लगाया. सिक्यूरिटी ने आकर फैन को रोहित से दूर किया तो रोहित ने उनको छोड़ने की बात करते हुए कहा की यह एक बच्चा है इसको जाने देना.