भारतीय बाजार में टू व्हीलर कंपनियों में ज्यादा माइलेज और अच्छे डिजाइन के साथ बाइक लांच करने की प्रतिस्पर्धा चल रहा है. यह कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक इजाद कर रही है. ताकि उनकी डिमांड ग्राहकों में ज्यादा से ज्यादा बनी रहे. टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की मोटरसाइकिल भी देश में बहुत पसंद की जा रही है. इस कंपनी की बहुत सारी बाइक बाजार में चल रही है. जॉब के बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज के साथ है.(Bajaj dashing bike entered)

 


 

Read more:भ्रष्टाचार कोढ़ है, इसे पूरी तरह समाप्त करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

 

बजाज की इस मोटरसाइकिल ने जबरदस्त पिक्चर्स और शानदार माइलेज के साथ अन्य कंपनियों की मोटरसाइकिल की पुंगी बजा रखी है. बजाज की ये बाइक धान्सू माइलेज देती है. यह Bike है Bajaj की Bajaj CT 125 . इस बाइक का लुक भी जानदार है और यह बाइक माइलेज के मामले मे भी दमदार है.(Bajaj dashing bike entered)

 

Read more:भ्रष्टाचार कोढ़ है, इसे पूरी तरह समाप्त करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

 

Bajaj CT 125 के फीचर्स और जानदार इंजन की जानकारी

बजाज की इस बाइक में कंपनी ने एकदम एडवांस फ़िचर्स दिए हैं. यह मोटरसाइकिल बहुत ही सिंपल है. इसकी सीट आरामदायक है और लंबी है. इसकी हेडलाइट हैलोजन वाली है और फुल बॉडी ग्राफिक का शानदार पिक्चर्स है. इस बाइक में एलॉय व्हील्स है. इस बाइक के ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. बजाज की है बाइक विभिन्न कलर में उपलब्ध है. अपने पसंदीदा कलर में खरीद सकते हैं.(Bajaj dashing bike entered)

 

 

Read more:रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनपीएस की राशि, जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग दोहराई

 

 

 

Bajaj CT 125 मोटरसाइकिल में 99.27 CC का सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन है. यह 4 स्ट्रोक इंजन है. इसका इंजन 8Hp का पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर है इस मोटरसाइकिल की
टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही ये मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है. जो की शानदार है. इसी माइलेज के कारण यह बाइक ग्राहकों की पसंदीदा बाइक है. इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स है. इसमें यूएसबी चार्जर भी है. अपनी इसी माइलेज के कारण इस मोटरसाइकिल ने अन्य बाइक कंपनियों को दातो तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया.(Bajaj dashing bike entered)

 

Read more:रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनपीएस की राशि, जीएसटी क्षतिपूर्ति की मांग दोहराई

 

 

 

इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹71500 के आसपास है. इस बाइक को आप लोन लेकर आसान मासिक किस्तों में भी खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ बजाज डीलर इस पर एक्सचेंज ऑफर भी देते हैं. इसके तहत आप अपनी पुरानी मोटरसाइकिल देकर उसकी उचित कीमत ले सकते हो और वह कीमत आपकी नई बाइक में कम कर दी जाएगी. यह बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक में उपलब्ध है. इस मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक 11 लीटर का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *