केंद्र सरकार ने अब इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े आइटम को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है.(Ban on import of laptops)सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (USFF) कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर ‘अंकुश’ लगा दिया है. बता दें आयात पर ये रोक तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

 


Read more:छत्तीसगढ़ : विश्व आदिवासी दिवस पर जिलों में होंगे कार्यक्रम,5633 पंचायतों को मिलेंगे 2.81 करोड रुपए

 

मंत्रालय ने क्या कहा

मंत्रालय ने कहा कि यह प्रतिबंध समय-समय पर संशोधित बैगेज नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं होगा। हालांकि, आरएंडी और पर्सनल यूज आदि के मकसद से प्रति खेप 20 आइटम को छूट दी जाएगी। इन आयातों को केवल इस आधार पर अनुमति दी जाएगी कि उनका उपयोग उक्त उद्देश्यों के लिए किया जाएगा और बेचा नहीं जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि एक बार उद्देश्य पूरा हो जाने पर फिर से निर्यात किया जाएगा।नोटिफिकेशन के मुताबिक- HSN 8741 के तहत आने वाले लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर का आयात ‘प्रतिबंधित’ होगा। इसके आयात को प्रतिबंधित आयात के लिए वैध लाइसेंस के खिलाफ अनुमति दी जाएगी। यह प्रतिबंध सामान नियमों के तहत आयात पर लागू नहीं होगा।(Ban on import of laptops)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें