दुर्ग जिले की पुलिस को दो दिन पहले सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी अमित जोश भिलाई में आया हुआ है। एसएसपी जितेन्द्र शुक्ल के निर्देश पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर अमित की घेराबंदी शुरू की। शुक्रवार शाम जयंती स्टेडियम के पास पुलिस टीम ने अमित जोश को देखा। पुलिस को देखते ही अमित ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने उसे सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन वह फायरिंग करता रहा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे डीएसपी हेम प्रकाश नायक की गाड़ी को भी गोली लगी।(Bhilai encounter Amit josh)
Read more : एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस नया रायपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया.
दुर्ग एसएसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पिछले दो दिनों से अमित के शहर में होने की जानकारी मिल रही थी। हमें यह भी सूचना थी कि वह या तो सरेंडर कर सकता है या अग्रिम जमानत लेने की कोशिश करेगा। शुक्रवार शाम को जब पुलिस ने उसे देखा तो वह अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा और पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, लेकिन इसके बाद भी उसने 5-6 राउंड और फायरिंग की। आखिरकार पुलिस की कार्रवाई में वह मारा गया। एसएसपी ने बताया कि अमित जोश पर कुल 35 केस दर्ज थे, जिनमें से 5-6 मामले हत्या के प्रयास (धारा 307) के थे।