छत्तीसगढ़ भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा स्थल से दान पेटी चोरी के मामले ने आयोजकों के साथ-साथ पुलिस की नींद उड़ा दी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल, वालंटियर और श्रद्धालुओं की भीड़ के रहते यह घटना घटी. कुछ श्रद्धालुओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई है. वहीं, दो से ढाई लाख कैश का एक थैला भी चोरी होने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.(Pradeep Mishra Shiva Katha)

 


Read more:अदाणी फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण

 

 

शिव महापुराण की कथा के दौरान रविवार शाम को आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई थी. इस दौरान बिजली चली गई थी. हालांकि आयोजकों ने दूसरी व्यवस्था रखी थी, लेकिन आंधी-तूफान में करंट की आशंका के मद्देनजर बिजली बंद की गई थी. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दान पेटी ही पार कर दी. पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते थे.(Pradeep Mishra Shiva Katha)

 

 

Read more:SECR : रेलवे टिकट बेचते 48 दलाल पकड़ाए,13 लाख के टिकट जब्त

 

 

लाखों की संख्या में उनके फॉलोअर हैं, इसलिए माना जा रहा है कि दान पेटी में बड़ी रकम रही होगी. पुलिस की जांच में यह बात आई है कि आंधी तूफान के दौरान करंट फैलने के डर से जब बिजली बंद की गई थी, तब सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए थे. वहां अफरातफरी की स्थिति थी. इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि भिलाई में 25 अप्रैल से एक मई तक शिव कथा का आयोजन किया गया था. एक मई को कथा का समापन हुआ है.(Pradeep Mishra Shiva Katha)

 

Read more:बालको अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की अगुवाई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

 

चोरी प्री प्लांड या मौके का फायदा

फिलहाल पुलिस दो एंगल पर यह जानकारी जुटा रही है कि दान पेटी की चोरी प्री प्लांड थी या चोरों में आंधी तूफान और अंधेरे का फायदा उठाया. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात था. लोग भी थे. आंधी तूफान के कारण अफरातफरी थी. ऐसे समय में यह भी आशंका है कि चोर पहले से ताक में तो नहीं थे.

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *