प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है। इस कड़ी में महामंत्री अमरजीत चावला को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एक अन्य महामंत्री रवि घोष बस्तर का प्रभार सम्हालेंगे।प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश पदाधिकारियों का कार्य विभाजन किया है। प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव, महामंत्री अरूण सिसोदिया संगठन, और प्रशासन के अलावा चन्द्रशेखर शुक्ला को मोहला-मानपुर का प्रभार दिया गया है। चावला के पास यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और सदस्यता का प्रभार रहेगा।(Congress before Chhattisgarh elections)