छत्तीसगढ़ में कल एक नवंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है। भारत सरकार ने अबकी किसानों के बायोमेट्रिक के जरिए धान खरीदी करने का निर्देश दिया था।(paddy purchased without biometrics)मगर खाद्य सचिव टीपी वर्मा ने कमिश्नरों और कलेक्टरों को पत्र लिख कहा है कि बायोमेट्रिक की व्यवस्था करने में वक्त लगेगा। इसलिए बिना बायोमेट्रिक ही धान खरीदी की जाए।

 


Read more:भूपेश बघेल ने पाटन क्षेत्र से किया नामांकन दाखिल

 

खाद्य विभाग के अफसरों के अनुसार बिना बायोमेट्रिक के धान खरीदी के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी गई थी, जो मिल गई है।(paddy purchased without biometrics)यह अनुमति थोड़े समय के लिए ही मिली। अफसरों ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के लिए टेंडर जारी किया गया था। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन टेंडर हासिल करने वाली कंपनी ने मशीन की आपूर्ति के लिए थोड़ा वक्त मांगा है। कंपनी ने 4 नवंबर तक मशीन खरीदी केंद्रों तक पहुंचा देने की बात कही है। इसी आधार पर भारत सरकार से कुछ दिनों की राहत मांगी गई थी। अफसरों ने बताया कि धान खरीदी के लिए करीब 3 हजार बायोमेट्रिक मशीन की जरुरत है। इसमें 2617 मशीन खरीदी केंद्रों में लगाई जाएगी। बाकी मशीन रिजर्व में रखा जाएगा।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *