24 अगस्त से 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 20 दिनों के लिए रद्द रहेगी। इसका कारण उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का काम है, जो 24 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद, 26 अगस्त से 9 सितंबर तक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत कटनी मुरवाड़ा से बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य होगा। इस वजह से ट्रेन को रद्द करना पड़ा है।(Bilaspur Bhopal Express cancel)

Read more : एएम/एनएस इंडिया की पहल: 32 टॉपर छात्रों को साइकिल वितरण कर बढ़ाया उत्साह


26 अगस्त से भोपाल से भी इस ट्रेन की सेवा बंद रहेगी। 27 अगस्त से यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है, क्योंकि इन कार्यों के चलते अलग-अलग तिथियों पर 46 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसकी जानकारी पहले ही यात्रियों को दे दी गई थी। हालांकि, यह पहली बार है जब दोनों रेलवे जोन ने एक ही समय पर यह कार्य करने का फैसला किया है। अगर ये काम अलग-अलग समय पर होते, तो यात्रियों को दो चरणों में परेशानी झेलनी पड़ती।(Bilaspur Bhopal Express cancel)

 

24 अगस्त को रद्द होने वाली अन्य ट्रेनों में उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (20971) शामिल है, जो उदयपुर से रवाना होती है। इसके अलावा, 24 अगस्त को टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस (18109/18110) और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114) भी रद्द रहेंगी।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *