रायपुर. छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम् अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल एवम् पूर्व केन्द्रीय मंत्री, झीरमघाटी के शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल जी की जयंती 2 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे परिषद के केन्द्रीय कार्यालय शुक्ल भवन, बूढापारा स्थित ऐतिहासिक गांधी चबुतरे में एवम् 10.30 बजे श्री विद्याचरण शुक्ल उद्यान, नगर निगम मुख्यालय के सामने प्रतिमा स्थल में मनाई गई. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक एवम् प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य श्री अमितेष शुक्ल जी विशेष रुप से उपस्थित थे. पं. रविशंकर शुक्ल जी एवम् झीरम के शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल जी के चित्र एवम् प्रतिमा में पुष्प माला एवम् पुष्पांजलि अर्पित कर समर्थकों ने दोनों महापुरुषों को स्मरण करते हुए अमर रहे…! जब तक सूरज चांद रहेगा, पं. रविशंकर शुक्ल एवम् विद्या भैया का नाम रहेगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाये.(Chhattisgarh Sangharsh Parishad program)

छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद द्वारा पं. रविशंकर शुक्ल एवम् शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती कार्यक्रम
Chhattisgarh Sangharsh Parishad program

Read more:रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल आज चिटफंड निवेशकों को करेंगे राशि का अंतरण.


 

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ विधायक, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य श्री अमितेष शुक्ल, महामंत्री रामअवतार देवांगन, प्रवक्ता नितिन कुमार झा, उषा रज्जन श्रीवास्तव, डॉ. उदयभान सिंह चौहान, मनोज कंदोई, आभा मरकाम, एमआईसी सदस्य श्री कुमार मेनन, आकाश तिवारी, सुंदर जोगी, विकास गुप्ता, शिरीष अवस्थी, गौतम मिश्रा, अजय शर्मा, अनुपम शुक्ला, अनुभव शुक्ला, किशन बाजारी, देवमणी पाण्डेय, अमरजीत, हमीद खान,मीरा तिवारी, विजय साहू सहित काफी संख्या में शुक्ल समर्थकगण उपस्थित थे.(Chhattisgarh Sangharsh Parishad program)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *