छत्तीसगढ़ रायपुर :- राजधानी में बेबीलान होटल के कमरे से युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई. इससे पहले युवती के ब्वॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिली थी. मृतक युवती के गुमसुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. युवती के शव मिलने की सूचना के बाद आक्रोशित परिजन होटल पहुंचे और वहां जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है. फिलहाल युवक और युवती के मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पोस्टमार्टम के बाद मौत के करने का पता चल पायेगा.
मृतिका सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष की भतीजी थी
जानकारी के मुताबिक, घटना गंज थाना क्षेत्र की है. युवती की पहचान अंबिकापुर निवासी के रूप में की गई. मृतक युवक की पहचान विशाल गर्ग निवासी अंबिकापुर के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों का आपस में प्रेम संबंध था. सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष की भतीजी थी.
गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी
बताया जा रहा है कि युवती कुछ दिनों से लापता थी. परिजनों को जब पता चला कि युवती रायपुर में है तो उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत रायपुर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी. आज जब उन्हें अपनी बेटी का शव बेबीलोन के रूम में मिलने की खबर लगी तो आक्रोशित परिजन होटल पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुये तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि बेटी को खोजते हुए वे लोग होटल पहुंचे थे पर होटल के कर्मचारियों ने किसी तरह की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी. पुलिस भी मौके पर है. फिलहाल किन परिस्थितियों में घटना हुई. इसकी जांच रायपुर पुलिस द्वारा की जा रही है