प्रतापपुर विधायक प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस्तीफे की बात स्वीकार की। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने प्रेमसाय टेकाम का इस्तीफा स्वीकार करने के साथ-साथ CM ने राज्यपाल को अनुशंसा के साथ पत्र भेजा है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने पत्र स्वीकारा और शपथ ग्रहण का समय दिया है। कल राजभवन में मोहन मरकाम मंत्री पद की शपथ लेंगे।(Premsai Singh Thekam resigns)
Read more:छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिल रही 10% सब्सिडी
आपको बता दें कि कल ही मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया था। जिसके बाद मोहन मरकाम को मंत्री मंडल में जगह देने के कयाश लगाए जा रहे थे। अब जानकारी ये आ रही है कि मोहन मरकाम कल शपथ ले सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिये थे।(Premsai Singh Thekam resigns)