रायपुर। जीएसटी ने छत्तीसगढ़ अचानक जांच अभियान तेज कर दिया है। स्टेट जीएसटी की टीमें एक साथ राज्य के अलग-अलग शहरों में जांच चल रही है।(state GST raids in chhattishgarh) जीएसटी की टीमें लोड ट्रकों को रोककर जांच कर रही है। रायपुर के सिविल लाइन में स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर जब्त की गई कई ट्रकें खड़ी हैं। अफसरों ने बताया कि जिन ट्रकों में माल के पर्याप्त दस्तावेज नहीं है उन्हें जांच के लिए रोका गया है। यह कार्यवाही दो दिन से चल रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पहुंची चुनाव आयोग की टीम के लौटते ही यह कार्यवाही और तेज कर दी गई है।