छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. जिसमें बीजेपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस विधायकों में बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा शामिल हैं.
Read more:छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला कोविड पॉजिटिव मरीज, वेरिएंट जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट
इन मंत्रियों के नाम का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल दोपहर 11:45 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन 9 मंत्रियों के अलावा एक और मंत्री को भविष्य में जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी.