ग्राम केंद्री अभनपुर में यह शिविर लगाया गया । इस शिविर की शुरुआत दिनांक 12-03-2023 से हुई थी जो की दिनांक 18-03-2023 को संपन्न हुआ।इस शिविर के अंतर्गत प्रथम दो दिनों में जागरूकता अभियान एवं साफ सफाई अभियान किया गया साथ ही साथ लोगों को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक कराया गया। तत्पश्चात एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया।(camp organized by NSS)

 


camp organized by NSS
बीआईटी रायपुर के एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

 

Read more:SUICIDE : भिलाई में एक ही दिन में 2 छात्रों की मिली लास,फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

 

 

शिविर के पांचवे दिन एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा केंद्री गांव के चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को मच्छर एवं मक्खियों से होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचने का उपाय बताया गया। इसी कड़ी में शिविर के छठवें दिन ग्राम केंद्रीय प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया। छात्रों के द्वारा द्वारा केंद्री के ग्रामवासियों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को यातायात नियमों से अवगत कराया गया तथा निजात अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति के बारे में भी बताया गया।(camp organized by NSS)

 

Read more:मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल, दर्द से कराती महिला को देख कलेक्टर ने वार्ड बॉय का दायित्व निभाया

 

बौद्धिक परिचर्चा में डॉ शुभ्रा तिवारी प्राध्यापक आईसीएफएआई विश्वविद्यालय,डॉक्टर संजय दुबे प्राध्यापक राधाबाई कॉलेज रायपुर ,श्री अनिल खत्री प्राध्यापक शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर ,श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता सीएसपीडीसीएल ने स्वयंसेवकों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात रात्रि भोजन में ग्राम कछार के सरपंच श्रीमती अंजनी सिन्हा के साथ चर्चा की गई जो कि ग्राम केंद्री के नालियों का बहाव किस तरह किया जाए की नालियों में जाम ना हो तथा बहाव अच्छे से गांव से बाहर जा सके पर सर्वे किया गया।

 

Read more:छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति,रायपुर और कॉमनलैंड की टीम ने कबीरधाम जिले में उठाया बीड़ा

 

 

शिविर के अंतिम दिन शासकीय प्राथमिक शाला केंद्री में एनएसएस के स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक शाला के छात्रों ने भी खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के मिश्रा ,डॉ विकास दुबे ,रजिस्टार कृष्ण कांत तथा प्राध्यापक श्री राम जी, जयदीप देवांगन भी उपस्थित रहें । एनएसएस स्वयंसेवकों के दल नायक पीयूष दास मानिकपुरी एवं दल नायिका प्रकृति जायसवाल,बाल शिखा ,आर्यन , नीलेश,नित्यम ,आयुष ,आर्य देवयानी ,दिव्यांशी , अभिषेक,राहुल वर्मा ,ओजस्वी छात्रों की मुख्य भूमिका रही । यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय पांडे एवं प्रोफेसर नेहा शर्मा के नेतृत्व में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ | इस शिविर में गांव के सरपंच प्रतिनिधि श्री युवराज सिन्हा पंच राजू साहू और ग्रामीणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *