कवर्धा।आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर एक परिवार के सदस्य वापस लौट रहे थे. गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.(Car accident at kasganj)

Car accident at kasganj
CG : कासगंज में पुल की रेलिंग तोड़ 50 फीट नीचे गिरी कार,3 पुरुष समेत एक महिला की मौके पर मौत,अस्थि विसर्जन कर घर लौट रहा था परिवार

 


Read more:रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच व्लादिमार पुतिन का बड़ा बयान,जंग खत्म करना चाहते हैं राष्ट्रपति

 

 

बेमेतरा के रहने वाले एक परिवार के 8 सदस्य इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई. मृतकों में 3 महिला और 1 पुरुष शामिल है. मारुति इको कार पोलमि घाटी में 50 फिट नीचे गिर गई. हादसा कवर्धा के कुकदुर के पास पोलमी आगरपानी घाटी में हुआ. हादसे में 4 व्यक्ति की मौत हो गई.(Car accident at kasganj)

 

 

Read more:पेंसिल के छिलके ने लेली 6 साल की बच्ची की जान,वजह जानकर रह जाएंगे आप हैरान

 

 

हादसे में 4 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम फागू यादव पिता कार्तिक उम्र करीब 60 वर्ष साकिन कुसमी थाना बेमेतरा, सती बाई पति चोवा राम यादव उम्र करीब 35 वर्ष करीब साकीन दामाखेड़ा थाना सिमगा, कौशल्या पति स्वर्गीय भादूराम उम्र 70 वर्ष करीब साकीन कुसमी थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा, मालती पति राधे 45 वर्ष करीब साकीन भनपुरी रायपुर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *