कांकेर: कांकेर जिले के पखांजूर में रविवार रात आठ बजे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोलीमार हत्या कर दी गई।(BJP leader shot dead)यह घटना पुराना बाजार इलाके में हुई। डाक्टर पीयूष टोप्पो ने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी।पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण मालूम चलेगा।

Read more:सतनामी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन, राजिम जयंती समारोह और कवि सम्मेलन में शामिल होंगे.


 

स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात लोगों ने गोलीमार कर उनकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा था। 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *