बेमेतरा जिले के साजा में स्थित पौराणिक महामाया मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और भगवान की मूर्ति को खंडित किया गया है। इतना ही नहीं मंदिर में तोड़फोड़ के बाद मंदिर के पुजारी का मुंह भी काला किया गया है।(Chattishgarh Mahamaya temple vandalized)

 


 

Read more:नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल को बिलासपुर हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत,दुष्कर्म का लगा था आरोप

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, साजा स्थित महामाया मंदिर में तोड़फोड़ कर माता की मूर्ति को खंडित किया गया है। इस घटना से नाराज लोगों ने पुजारी का मुंह काला कर दिया और पुलिस जुलुस निकालकर पुजारी को थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पुजारी ने मंदिर में एक विक्षिप्त को रखा हुआ था।(Chattishgarh Mahamaya temple vandalized)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *