अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदार आज सामूहिक अवकाश पर है। सामूहिक अवकाश लेकर तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपनी मांगो को पूरा करने के लिए राजधानी में धरना देंगे। जिसके चलते दूर- दराज के इलाकों से आने वाले ग्रामीणों को आज अपने कामों के लिए भटकना पड़ेगा।(CG Tehsildars on mass leave)
छत्तीसगढ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के आवाहन पर 13 सूत्रीय मांगो की पूर्ति हेतु समर्थन में आज प्रदेश भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने सामूहिक अवकाश लिया है।तहसीलदारों ने अपने अपने जिलो में 3 अप्रैल को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्य सचिव व सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन सौपा था। अपनी मांगों को पूरा करने हेतु ध्यानआकर्षण के लिए 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बांह में काली पट्टी बांध कर प्रदेश भर के तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने काम किया था। पर मांगे पूरा नही होने पर आंदोलन के दूसरे चरण में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश के सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने आज सामूहिक अवकाश लिया है। सभी रायपुर स्थित धरना प्रदर्शन स्थल में जुट रहे है।(CG Tehsildars on mass leave)
1 मई से अनिश्चितकालीन अवकाश
वेतन विसंगति समेत तहसील परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने, प्रमोशन संबंधीत 13 मांगों के पूरा नही होने पर तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने 1 मई से अनिश्चितकालीन अवकाश में जाने का निर्णय लिया है। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की यह भी मांग है कि बलौदाबाजार जिले के पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे के संसदीय सचिव शकुंतला साहू के दबाव में किये गए ट्रांसफर को निरस्त किया जाए। हालांकि ट्रांसफर पर हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। तहसीलदारों के हड़ताल के चलते प्रदेश भर के तहसीलों व उप तहसीलों में काम ठप्प पड़ गया है।