एक युवक ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। घटना की जानकारी के बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। शिवलिंग के आसपास युवक का खून फैला हुआ था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजने की बात कही तो घर वालों ने मना कर दिया।(man cut his tongue)
Read more : केरला के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन,दो बार रहे थे CM
पामगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद निवासी युवक चंद्रशेखर पटेल(19 वर्ष) डुमरिहा तालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचा था। शिवलिंग में जल चढ़ाने के बाद उसने अपनी चीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। इसके बाद शिवलिंग के आसपास का क्षेत्र खून से लाल हो गया। इधर युवक द्वारा जीभ चढ़ाने की बात जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीणों की मंदिर में भीड़ लग गई।(man cut his tongue)
Read more:रायपुर आयुर्वेद कॉलेज में शुरू होगा पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम,25 लाख रुपए मंजूर
युवक से पूछा गया कि तुमने ऐसा क्यों किया तो युवक ने स्लेट में लिखकर कहा कि मन किया तो काट दिया ।चंद्रशेखर की मौसी ने भी अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाई थी। पूरा परिवार भगवान शिव में अधिक आस्था रखते हैं। खेती किसानी का काम करते हैं और तालाब किनारे बने मंदिर में पुजारी भी हैं।जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर पटेल पांच भाईयों में सबसे छोटा है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। महाशिवरात्रि पर इसके सबसे बड़े भाई ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया था।