छत्तीसगढ़ में तीज त्योहारों का विशेष महत्व है। हरेली के बाद अब तीजा-पोरा का पर्व मनाया जा रहा है,(Chhattisgarh Teeja Pora Utsav)और इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास को परंपरागत ग्रामीण अंदाज में सजाया गया है। तीजा-पोरा के इस खास मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं मुख्यमंत्री निवास में पहुंच रही हैं और इस तिहार को लेकर काफी उत्साहित दिख रही हैं।
बता दें कि महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त 2 सितंबर को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में तीज का पर्व मनाया जाएगा। तीज 6 सितंबर को है, लेकिन हमारी सरकार ने तय किया है कि महतारी वंदन योजना की नई किस्त की राशि तीजा के पर्व को ध्यान में रखते हुए 2 सितंबर को दी जाएगी। इसे हम माता-बहनों को तीजा का उपहार देंगे।(Chhattisgarh Teeja Pora Utsav)
Read more : नई योजना: एलआईसी की महिला करियर एडवाइजर
आज तीजा-पोरा के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक खेलों का आयोजन होगा। आंगन को पारंपरिक नंदिया-बइला और खिलौनों से सजाया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर महिलाएं निवास पर पहुंचीं, और उन्होंने मेहंदी लगवाई और चूड़ियां पहनीं।