प्रदेश के युवा गीतकार व लेखक आशीष राज सिंघानिया द्वारा लिखित, संगीतबद्ध व निर्देशित नवीन म्यूजिक वीडियो एल्बम फुरक़त यूट्यूब में रिलीज होकर संगीतप्रेमियों के दिलों में तेजी से जगह बना रहा है. असफल प्रेम की वेदना व विरह को प्रदर्शित करती कहानी में आशीष ने स्वयं के लिखे एक बेहतरीन ग़ज़ल को उतनी ही खूबसूरती से संगीतबद्ध किया व स्क्रीन पर उसके भावों को बेहद बारीकी से उकेरा है।(Ashish new album Furkat)

 


Read more:GDS Recruitment 2023 : इंडिया पोस्ट की जीडीएस भर्ती अधिसूचना जारी, ऐसे मिलेंगी 15 हजार नौकरियां

Chhattishgarh : बेहतरीन म्यूजिक और लिरिक्स के साथ रिलीज हुआ आशीष का नया एल्बम फुरकत किया जा रहा पसंद
Ashish new album Furkat

कवर्धा, भोरमदेव व रायपुर की खूबसूरत वादियों में शूट हुए इस वीडियो एल्बम में उनके साथ बेमेतरा की युवा अदाकारा अंशी सोनी व शिवम सोनी ने मुख्य भूमिका अदा की है. इस रूहानी ग़ज़ल को उतनी ही रूहदारी के साथ युवा गायक शिवम सोनी ने गाया है, संगीत संयोजन आलाप म्यूजिक स्टूडियो रायपुर के जीतेंद्रीयम देवांगन व वीडियो संपादन का कार्य भिलाई के सतीश देवांगन ने बखूबी किया है।(Ashish new album Furkat)

 

Read more:नशे की हालत में वाहन चलाते हुए 182 लोग पकड़ाए,रायपुर पुलिस ने काटा 10-10 हजार का चलान

 

तेजी से वायरल हो रहे इस म्यूजिक वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है व देश भर से लोग अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया से इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं. एआरएस प्रोडक्शन्स यूट्यूब चैनल में उपलब्ध यह चौथा प्रोजेक्ट है जिसे श्रोताओं का इतना प्यार मिल रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ी लोक संगीत की मिठास लिए आशीष के पहले एल्बम बैरी साजन को संगीतप्रेमियों ने हाथों-हाथ लिया था और श्रीलंकाई गायिका योहानी के वायरल गीत मनिके मागे हिथे के छत्तीसगढ़ी वर्सन को भी सबसे पहले गाकर आशीष ने खूब वाहवाही बटोरी थी. देश-प्रदेश के लाखों संगीत-साहित्यप्रेमियों ने आशीष की इस उपलब्धि व सफलता पर अपनी बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की है.

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *