छत्तीसगढ़ में जल्दी चुनाव होने वाले हैं इस पर विशेष ध्यान देते हुए सभी चुनावी पार्टियां जनता को रिझाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है।बता दें कि इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इन दिनों बस्तर के दौरे पर है। टीएस सिंह देव ने भारतीय जनता पार्टी को मुद्दाविहीन बताते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात में कहा था कि सरकार बहुत से वादे अपने पूरे नहीं कर पाई है, जिन्हें जल्द पूरी करने की कोशिश की जाएगी, पर सरकार के सामने काफी चुनौती हैं। टीएस सिंह देव के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है।(Chhattishhgarh health minister TS)
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने स्वास्थ्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अपने वादे पूरी नहीं कर रही है पहले उसे यह बताना चाहिए कि घोषणापत्र में जो वादे उन्होंने किए थे उन्हें कब तक पूरा करेगी स्वास्थ्य मंत्री को इसके जवाब देने की आवश्यकता है बजाय इसके कि भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान के मुद्दों पर बात करने की।(Chhattishhgarh health minister TS)
Read more:रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में एसकेएस(नी, फूट, एंकल) क्लीनिक की शुरुआत
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव धरना प्रदर्शन और घेराव के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की राजनीतिक हत्या हो रही है।