छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज बुधवार सुबह 7 बजे अनियंत्रित होकर एक यात्री बस पलट गई।लैलूंगा से निकली बस घरघोड़ा चारभांटा मोड़ के पास बस पल्टी हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं, करीब 20 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 7 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बता दें, घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।(Raigarh City bus accident)

 


Read more:रायपुर में बढ़ता ग्राफिक डिजाइन और वीडियो एडिटिंग उद्योग

 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों के उचित इलाज के तहसीलदार, नायब तहसीलदार हॉस्पिटल में मौजूद हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी सहीत स्थानीय नागरिक सहायता के लिए मौके पर मौजूद हैं।(Raigarh City bus accident)

 

Read more:Chhattishgarh : बेहतरीन म्यूजिक और लिरिक्स के साथ रिलीज हुआ आशीष का नया एल्बम फुरकत किया जा रहा पसंद

 

ड्राइवर हुआ फरार:

मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया। दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक सीजी 13 Q 0741 का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। गाड़ी की रफ्तार बहुत अधिक तेज थी। उन्होंने इतना तेज वाहन चलाने के लिए मना भी किया था, लेकिन वो नहीं माना और घरघोड़ा के चारभांठा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *