रायपुर।नागरिको को बेहतर और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ अनुभवी व दक्ष डाक्टरों की सेवाएं उपलब्ध हो सके इस दिशा में रामकृष्ण केयर अस्पताल ने एक और अहम कदम आगे बढाते हुए मुंबई नी, फूट,एंकल (एमकेएफएसी) क्लीनिक की शुरूआत करने जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आर्थोपैडिक डॉक्टर प्रदीप मुनोत की सेवाएं हर माह के दूसरे बुधवार को उपलब्ध रहेंगी।(Clinic Ramakrishna Care Hospital)
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में रामकृष्ण केयर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर संदीप दवे और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज धाबलिया ने दी। इस अवसर पर उनके साथ आर्थोपैडिक सर्जन पैर,टखने और स्पोर्ट्स मेडिसीन के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रदीप मुनोत भी उपस्थित थे। डा दवे ने बताया कि आर्थोपैडिक सर्जरी शासकीय अस्पतालों के साथ बड़े निजी अस्पताल में उपलब्ध है।(Clinic Ramakrishna Care Hospital)
लेकिन रामकृष्ण केयर अस्पताल में प्रारंभ हो रही मुंबई नी, फूट, एंकल (एमकेएफएसी) क्लीनिक में टखने की कई विशेष सर्जरी फ्लैट पैर, गोखरू, डायबिटिक पैर, रुमेटीइड गठिया, हैमर टो, क्लॉ टो, टखने की मोचटखाने की विशेष सर्जरी अब रामकृष्ण केयर अस्पताल मे संभव हो सकेगी। डॉ प्रदीप मुनोत माह के प्रत्येक दूसरे बुधवार को मरीजों की जांच परीक्षण और ऑपरेशन के लिये उपलब्ध रहेगे।(Clinic Ramakrishna Care Hospital)
Read more:CG NEWS : फांसी के फंदे पर झूलती मिली अधिकारी की लाश,जांच में जुटी पुलिस
डॉ प्रदीप मुनोत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त और देश के शीर्ष सुपर विशेषज्ञ हैं तथा पैर और टखने के आर्थोपेडिक सर्जनों में उनका नाम शुमार है।उनके पास यूएसए, यूरोप और यूके जैसे देशों के नामचीन अस्पतालों मे अपनी सेवाएं देने का लंबा अनुभव है। वर्तमान में डॉक्टर मुनोत ब्रीच कैंडी अस्पताल, सर एचएन रिलायंस अस्पताल, लीलावती, नानावती, हिंदुजा और कई अन्य प्रसिद्ध अस्पतालों से जुड़े हुए हैं।(Clinic Ramakrishna Care Hospital)
Read more:CG NEWS : फांसी के फंदे पर झूलती मिली अधिकारी की लाश,जांच में जुटी पुलिस
डॉ मूनॉट ने पैर और टखने की कई विशेष सर्जरी की है जैसे कि फ्लैट पैर, गोखरू, डायबिटिक पैर, रुमेटीइड गठिया, हैमर टो, क्लॉ टो, टखने की मोचटखने की उन्होंने भारत में पहली बार टोटल एंकल रिप्लेसमेंट (H3TAR) सर्जन की है और उनके पास है इस सर्जरी की सबसे बड़ी श्रृंखला।डॉ पंकज धाबलिया ने बताया की डॉ प्रदीप मुनोत अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त और देश के शीर्ष सुपर विशेषज्ञ हैं तथा पैर और टखने के आर्थोपेडिक सर्जनों में उनका नाम शुमार है।(Clinic Ramakrishna Care Hospital)
उनके पास यूएसए, यूरोप और यूके जैसे देशों के नामचीन अस्पतालों मे अपनी सेवाएं देने का लंबा अनुभव है। वर्तमान में डॉक्टर मुनोत ब्रीच कैंडी अस्पताल, सर एचएन रिलायंस अस्पताल, लीलावती, नानावती, हिंदुजा और कई अन्य प्रसिद्ध अस्पतालों से जुड़े हुए हैं।
डॉ मूनॉट ने बताया की उन्होंने पैर और टखने की कई विशेष सर्जरी की है जैसे कि फ्लैट पैर, गोखरू, डायबिटिक पैर, रुमेटीइड गठिया, हैमर टो, क्लॉ टो, टखने की मोचटखने की उन्होंने भारत में पहली बार टोटल एंकल रिप्लेसमेंट (H3TAR) सर्जन की है और उनके पास है इस सर्जरी की सबसे बड़ी श्रृंखला।इस प्रेस वार्ता में डॉ पंकज धाबलिया के साथ डॉ ललित जैन,डॉ सुमन नाग और डॉ अंकुर सिंघल भी उपस्थित थे ।।