मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में संघ की विशेष आमसभा की बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने इस चुनाव की घोषणा की। इसके अलावा, मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल समेत 10 लोगों को उपाध्यक्ष पद के लिए भी निर्विरोध चुना गया। अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री साय को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा।(Chhattisgarh Olympic Association)

Read more : कलिंगा विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया


मुख्यमंत्री साय ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, और सरकार खेल के क्षेत्र में अधोसंरचना और खिलाड़ियों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों को ओलंपिक में मेडल जीतने का लक्ष्य रखने का संदेश दिया। साय ने सुझाव दिया कि सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी जाए और वहां के लोकप्रिय खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जाएं।(Chhattisgarh Olympic Association)

 

सांसद और नव निर्वाचित उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 2025 में रायपुर में स्काउट गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी आयोजित करने पर सहमति जताई है।

 

आमसभा में महासचिव के पद पर विक्रम सिंह सिसोदिया चुने गए, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में राम जाखड़, आर. राजेन्द्रन और अन्य लोगों को निर्विरोध चुना गया। संजय मिश्रा कोषाध्यक्ष बनाए गए।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *