छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी हो गया है. इसमें कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. इस बार जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उनमें ये शामिल हैं.(Congress party released manifesto)
कांग्रेस की बड़ी घोषणाएं
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. यहां देखें लिस्ट-
1. किसानों का कर्जा माफ
2. सिलिंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी
3. 200 यूनिट तक बिजली निशुल्क
4. सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंग्रेजी-हिंदी माध्यम के रूप में अपग्रेड किया जाएगा.
5. सभी सरकारी स्कूलों-कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त की जाएगी.
6. 17.5 लाख आवास बनाएँगे, 7.5 लाख बन चुका है, 1 लाख आवास और बनाएगे.
7. गरीबों को 10 लाख और अन्य को पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मिलेगा.
8. सड़क दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निशुल्क इलाज.
9. आगामी सालों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना होगी.
10. तेंदूपत्ता का खरीदी रेट अब 6000 रु प्रति मानक बोरा दिया जाएगा.
11. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6600 से ज्यादा वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर और ब्याज के कर्ज माफ किए जाएंगे.
12. महिला स्व सहायता समूहों और सक्षम योजना के तहत लिए गए ऋण माफ
13. जातिगत जनगणना होगी
14. हर साल लघु वनोपज की एमएसपी पर मिलेंगे अतिरिक्त 10 रुपए।
15. उद्योग व्यवसाय में ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी
16. अंत्योष्टि कार्यक्रम के लिए कंडे और लकड़ी निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे।
17. चिटफंड कंपनी का पैसा 200 करोड़ रुपए तक लौटा दिया है। इसका पूरा पैसा लौटाया जाएगा
18. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी 3 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटल