छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देश की पहली लीथियम खदान जल्द ही शुरू होने वाली है। कटघोरा इलाके में लगभग 250 हेक्टेयर जमीन में लीथियम का भंडार पाया गया है।(Country first lithium mine) केंद्र सरकार ने इस खदान के लिए मैकी साउथ माइनिंग कंपनी को काम सौंपा है। यह फैसला नेशनल मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की एक बैठक में लिया गया, जिसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हिस्सा लिया।

 


इस खदान से लीथियम मिलने पर चीन पर हमारी निर्भरता कम हो जाएगी, जो कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों के लिए बहुत जरूरी है। भारत में लीथियम पहले भी जम्मू-कश्मीर में मिला था, लेकिन वहां माइनिंग के लिए कोई कंपनी रुचि नहीं दिखा रही थी।(Country first lithium mine)

Read more : रायपुर : मनरेगा से बना बकरी पालन शेड तो कांशीराम के चेहरे की बढ गई मुस्कान

मैकी साउथ माइनिंग कंपनी ने खदान के लिए 1.5 करोड़ रुपये की गारंटी जमा की है, जिससे उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इस काम के लिए अनुमति मिल जाएगी।

 

इसके अलावा, सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में 20 खनिज ब्लॉक्स की ई-नीलामी की घोषणा की है, जिनमें कटघोरा का लीथियम ब्लॉक भी शामिल है। यह खनिज विभिन्न क्षेत्रों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा, और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए महत्वपूर्ण है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *