कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में, आज 14 अगस्त को आंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने एकदिवसीय हड़ताल की है। इस दौरान अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद हैं, लेकिन इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं।(Doctor protest in kolkata) घटना के खिलाफ सोमवार को डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया।
Read more : छत्तीसगढ़ में देश की पहली लीथियम खदान जल्द शुरू होगी , चीन पर निर्भरता होगी कम
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें बताया गया कि करीब 300 जूनियर डॉक्टर इस हड़ताल में शामिल हुए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेटरी नवीन कुमार कोठारी ने कहा कि उनकी मांग है कि पूरे देश में सेंट्रल हेल्थ वर्कर एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इसके साथ ही, अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो।(Doctor protest in kolkata)
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आंबेडकर अस्पताल में रोजाना लगभग दो से ढाई हजार मरीज आते हैं, जिनकी जांच और दवा का प्रबंध जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। हड़ताल के चलते ये सेवाएं प्रभावित होंगी।