प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की गाइडलाइन जारी की है।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी कलेक्टर को 8 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किया गया है।(corona is increasing once)
Read more:रायपुर के टिकरापारा इलाके में मिली युवती की लाश,दो दिनों तक लाश के साथ सोता रहा प्रेमी
रायपुर में एक भी मरीज नहीं मिला
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 2181 सैंपलों की जांच की, जिसमें कोरोना के 93 नए मरीज पाए गए। राजधानी रायपुर के लिए राहत की बात है कि सोमवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला। प्रदेश में वर्तमान में 511 एक्टिव मरीज हैं, जिसमें सबसे अधिक रायपुर जिले में 132 हैं।(corona is increasing once)
Read more:बालको को पीएटी योजना के तहत ऊर्जा संरक्षण के लिए किया गया पुरस्कृत
जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर को भेजे पत्र में सचिव स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जिले में सर्दी-खांसी के लक्षण के प्रकरणों की सतत निगरानी की जाए और ऐसे प्रकरण की तुरंत कोरोना टेस्ट कराई जाए। जहां कोरोना की जांच कम हो रही है उन जिलों में जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव ने इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि जो मरीज पॉजिटिव आए, उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए अनिवार्य रूप से भेजा जाए। साथ ही कोरोना मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।(corona is increasing once)
Read more:पांच छक्के जड़ने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की कहानी… जो बन गया IPL का सबसे बड़ा सुपरस्टार!
अस्पतालों में रखें चाक-चौबंद
स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन व दवाइयों की समुचित उपलब्धता करने को कहा गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति भीड़भाड़ वाले और कम हवादार वाले स्थानों में अगर जाते हैं तो मास्क पहनकर जाएं।
Read more:NPS: आम आदमी पार्टी बनी राष्ट्रीय दल, NCP-TMC और CPI से छिना दर्जा
इन सुविधाओं की समीक्षा और जांच
– स्वास्थ्य सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता।
– प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों, स्वास्थ्य कर्मियों, एंबुलेंस, परीक्षण उपकरण, मानव संसाधन आदि की तैयारियां।
– जिले में क्षेत्रवार स्वास्थ्य केन्द्रों व कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता।
– आइसोलेशन, ऑक्सीजन, आईसीयू व वेंटीलेटर बेड।
– हर जिले में रेफरल सेवाओं व इसके लिए एम्बुलेंस तथा आवश्यक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की उपलब्धता।
– एंबुलेंस सेवाएं देने वाली संस्थाओं से नेटवर्किंग और प्रभावी कॉल सेंटर की भी जांच।
– अस्पतालों को जीवन रक्षक औषधियों व उपकरणों के इंतजाम के साथ अन्य सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने कहा गया।
– सभी तरह के जीवन रक्षक उपकरणों का प्रतीकात्मक रूप से उपयोग करते हुए उनकी क्रियाशीलता की जांच।