राजधानी रायपुर में बीती रात पुलिस लाइन स्थित बैरक के दूसरे माले से गिरकर एक हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जाता है कि वह सीएएफ की सेकंड बटालियन की ए कंपनी में पदस्था था और वहीं कैंप में बनी बैरक के ए ब्लॉक में रहता था।बता दें कि जशपुर निवासी मृतक विजय खलखो देर रात बैरक के दूसरे माले से गिर गया।(death of CAF constable)

 


death of CAF constable
Raipur : पुलिस लाइन में CAF हवलदार की संदिग्ध मौत,जांच जारी…

Read more:M.P : गांव में नदी किनारे पिकनिक मनाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत

 

 

 

साथी पुलिसकर्मियों ने आवाज सूनी तो देखा कि विजय खलखो की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि विजय खलखो कुछ दिनों से बीमारी के चलते परेशान चल रहा था।बताया जा रहा है।आज उसकी रायपुर में पढ़ने वाली बेटी मिलने भी आने वाली थी। फिलहाल खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।(death of CAF constable)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *