मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। नदी किनारे पिकनिक मनाने गए पांचों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। देर रात से रेस्क्यू जारी है। आज सुबह तक 4 बच्केचों के शव निकाले जा चुके हैं एक बच्चे की तलाश जारी। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के देवरा खुर्द गांव के कटनी नदी।(children died due drowning)

children died due drowning
M.P : गांव में नदी किनारे पिकनिक मनाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत

 


 

Read more:helicopter crash at uttarakhand : उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश इस हादसे में 7 लोगों की मौत

 

 

 

 

जानकारी के अनुसार पांचों बच्चे नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे। नदी किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया। बच्चों के नदी के आसपास नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। रात में ही नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के दौरान पांच में से तीन बच्चों के शव रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.(children died due drowning)

 

children died due drowning
M.P : गांव में नदी किनारे पिकनिक मनाने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत

 

 

Read more:राजधानी में हुआ दर्दनाक हादसा,इस हादसे एक ही परिवार के में 3 लोगों की मौत

 

 

 

 

घटना की जानकारी लगते ही जिले के एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे थे। समाचार के लिखे जाने तक चौथे बच्चे का भी शव रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पांचवें बच्चे का शव के लिए रेस्क्यू लगातार जारी है। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं।(children died due drowning)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *