दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के आमापारा में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक घर का इकलौता बेटा था और मेडिकल स्टोर में काम करता था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक का किसी लड़की से प्रेम संबंध था। उससे ब्रेकअप होने के बाद से वह दुखी था। उसी गम में उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।(Youth commits suicide after breakup)
Read more:नक्सलियों ने शिक्षा दूत और उपसरपंच की हत्या,10 दिन पहले किया था अगवा
बता दें कि मृतक बंटी यादव 22 वर्ष निवासी आमापारा का शव बीती रात पंखे से लटकती मिली। बंटी दुर्ग के कृष्णा मेडिकल में काम करता था। उसके पिता टेंट हाउस में काम करते थे। 25 जून को बंटी अपनी मां के साथ नागपुर रिश्तेदारों के यहां शादी कार्यक्रम में गया था। उसके पिता टेंट हाउस के काम से बाहर गए थे। मां को शादी में छोड़ने के बाद बंटी 26 जून को नागपुर से दुर्ग आ गया। 28 जून के बाद के बाद से उसकी किसी से बात नहीं हुई। 28 की रात जब माता-पिता घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। धक्का देकर खोला तो अंदर बंटी फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।(Youth commits suicide after breakup)