छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज सुबह दुर्गा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ। यहाँ दुर्गा विसर्जन के दौरान 2 गुट आपस में भीड़ जाने के बाद जमकर पथराव हुआ लाठियां चली गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।इस घटना में दोनो गुटो के कई लोग लहूलुहान हुए है। घटना बिलासपुर के कोतवाली पुलिस थाने से महज चंद कदमो की दूरी पर हुई काफी देर तक हंगामा चलता रहा।(Durga immersion in Bilaspur)
Read more:कलिंगा विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए किया गरबा रात्रि समारोह का आयोजन
विसर्जन झांकी में मौजूद डीजे और जिन वाहनों पर माता की मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी उनमें जमकर तोड़फोड़ की गई लाठियां चली पथराव हुआ लेकिन पुलिस बल घटनास्थल पर नही पहोचा। घटना के समय पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद थे लेकिन बवाल इतना बढ़ गया की वो भी बीचबचाव नही कर पाए। इस मामले एक गुट के घायल लोग फिलहाल थाने पहोचे है। पुलिस मामले की जाँच कर है।(Durga immersion in Bilaspur)
बताया जा रहा कि दुर्गा विसर्जन यात्रा में ओवरटेक को लेकर दो ग्रुप आपस में भिड़ गए, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज कराया गया है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
News updateing…