छत्तीसगढ़ में सोमवार शाम करीब 8.04 बजे भूकंप के जोरदार झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई है। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसर झटका फिर से आया।आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 था।(Earthquake in northern Chhattisgarh)एक के बाद एक दो भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर आ गए। दहशत के कारण लोग घरों में जाने को तैयार नहीं हैं। इससे पूर्व 24 मार्च को अंबिकापुर से लगे सोनपुर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।

 


Read more:युवा चिकित्सक डॉक्टर विनय वर्मा ने रायपुर ग्रामीण से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पेश की दावेदारी

 

उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है।सोमवार शाम 8.04 बजे भूकंप के जोरदार झटके लगे। भूकंप का जोरदार झटका लगने से लोग सहमकर घरों से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद लोग वापस घरों में लौटे को भूकंप का दूसरा झटका आया।(Earthquake in northern Chhattisgarh) 8.26 बजे आफ्टरशॉक की तीव्रता पहले आए भूकंप से कम थी। लगातार दो झटकों के कारण लोग घरों में जाने से भी कतरा रहे हैं।

Read more:Raipur : चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक,लोगों ने रस्सी से बांधकर की बुरी तरह पिटाई,इलाज के दौरान हो गई….

 

प्राथमिक सूचना में भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से चार किलोमीटर के दायरे में बताया गया है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई जा रही है। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी रिएक्टर स्केल पर 3.8 बताई गई है। भूकंप का झटका सरगुजा जिले के साथ सूरजपुर, बलरामपुर एवं कोरिया जिले के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। वहीं सूरजपुर जिले के भटगांव एवं विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों में भूकंप का तेज झटका महसूस किए जाने की खबर है। अब तक हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *