राजधानी रायपुर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 30 नवम्बर को सुबह 11 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के 15 प्रतिष्ठानों द्वारा 500 से अधिक रिक्तियों पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा।(Employment capital Raipur recruitment)
जिले के ये युवा जो कम से कम 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक हो वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस रोजगार सह कौशल मेला में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकतें हैं। यह रोजगार सह कौशल मेला युवाओं के लिये पूर्णतः निःशुल्क है।(Employment capital Raipur recruitment)