प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। एसपीजी के अधिकारी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे।(Pm modi in raipur)वहीं पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभा स्थल में सुरक्षा और पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी के अधिकारी भाजपा नेताओं और अफसरों के साथ चर्चा की।
Read more:MP: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा- संविदा कर्मचारियों को मिलेगा नेशनल पेंशन स्कीम का फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को को सुबह 10:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। उनके पूरे प्रवास का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 7 जुलाई को रायपुर में दो घंटे और 40 मिनट रुकने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के मिनट 2 मिनट कार्यक्रम इस प्रकार होगा…
भूपेश बघेल ने ली बैठक
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल शाम अपने निवास कार्यालय में हाई लेवल की बैठक ली है। प्रधानमंत्री के राजधानी रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की है।(Pm modi in raipur) मुख्यमंत्री ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर में उतरेंगे, प्रदेश के 20 आईपीएस समेत 4 दर्जनASP-DSP समय 2000 जवान रहेंगे तैनात चप्पे-चप्पे पर होगी चेकिंग
Read more:Raipur : युवक ने की पड़ोसी की चाकू मारकर हत्या,पुरानी रंजिश के चलते हुआ था विवाद
रायपुर में होंगे अमित शाह
इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 जुलाई को रायपुर प्रवास पर रहेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक वो शाम 5 बजे दिल्ली से सेना के विमान से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 6:50 पर वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो बीजेपी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे।इसके बाद भाजपा कार्यालय में शाम 7:10 से 8 बजे तक का समय डिनर के लिए आरक्षित रहेगा। इसके बाद रात 10 बजे तक शाह बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा करने के साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी रणनीति पर मंथन किया जा सकता है। इसके बाद वो बीजेपी कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वो 10: 45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।