छत्‍तीसगढ़ के  कुछ  नक्‍सल प्रभावित जिलों में जहां कभी नक्‍सलियों की तूती बोलती थी, वहां अब बदलाव नजर आने लगा है। सुकमा, बीजापुर और बस्तर संभाग के सात जिलों में से ऐसे जिले हैं, जो पिछले तीन दशकों से नक्सली उग्रवाद के खतरे से जूझ रहे हैं।(Flag hoisted in chhattishgarh)पुलिस ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के छह दूरदराज के गांवों में देश की आजादी के बाद आज पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गांवों के पास सुरक्षा बलों द्वारा नए शिविर स्थापित करने से यहां विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।

 


Read more:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर की 15 घोषणाएं

 

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज ने पी ने पीटीआई को बताया, “मंगलवार को बीजापुर जिले के चिन्नागेलुर, तिमेनार और हिरोली और सुकमा जिले के बेद्रे, दुब्बामरका और टोंडामरका गांवों में आज पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया। इससे पहले इन गांवों में आजादी के बाद से ऐसा आयोजन नहीं देखा गया है।(Flag hoisted in chhattishgarh)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *