पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू एवं डॉ चौलेश्वर चंद्राकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, दीपक बैज को भेजा अपना इस्तीफा.
अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेजा है
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है. आरोप-प्रत्यारोप और निष्कासन की कार्रवाई के साथ इस्तीफ़ों का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व एमएलए चुन्नीलाल साहू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.