रायपुर, 20 सितंबर, 2024। बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) में छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के कैंसर विशेषज्ञ शामिल हुए।(Global Cancer Conclave Balco)मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल के विशेषज्ञों ने इस कार्यक्रम में जटिल कैंसर सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) तकनीक का उपयोग किया गया। एआर की मदद से सर्जन 2डी इमेजिंग को 3डी होलोग्राम में बदलकर ऑपरेशन की बेहतर योजना बना सकते हैं, जिससे ट्यूमर और आसपास की संरचना का सटीक आकलन हो सके।

 


डॉ. शैलेश श्रीखंडे, टाटा मेमोरियल अस्पताल के प्रमुख कैंसर सर्जन, ने बताया कि पैनक्रिएटिक सर्जरी, विशेष रूप से व्हिपल प्रक्रिया, सबसे कठिन होती है। एआर तकनीक सर्जनों को अधिक सटीकता से सर्जरी करने में मदद करती है और जटिलताएं कम करती है। डॉ. मनीष भंडारे ने भी गैस्ट्रिक कैंसर पर लाइव सर्जरी करते हुए इसकी उपयोगिता पर जोर दिया।(Global Cancer Conclave Balco)

Read more : रायपुर: पीएचई में 181 पदों पर भर्ती के लिए रास्ता साफ,वित्त विभाग ने दी मंजूरी  

बीएमसी के डॉ. श्रवण नादकर्णी और डॉ. मौ रॉय ने इस तकनीक को मध्य भारत में सर्जिकल देखभाल में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। इस तकनीक से सर्जरी में सटीकता बढ़ेगी और मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बीएमसी की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. भावना सिरोही ने इसे कैंसर देखभाल में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *