रायपुर। सरयूपारिण ब्राम्हण सभा आगामी 25 अगस्त, 2024 को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे माननीय न्यायमूर्ति श्री टी पी शर्मा, जो कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोकायुक्त हैं। विशेष अतिथि के रूप में माननीय राजेश्री महंत डॉ. रामसुन्दर दास, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष, गो सेवा आयोग, उपस्थित रहेंगे।(felicitation Saryuparin Brahmin Sabha)
Read more : IAS Transfer MP : 12 आईएएस अफसरों का तबादला, प्रमुख सचिव बने संजय दुबे,देखें लिस्ट
इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक, सम्मानीय शारदा प्रसाद तिवारी जी, सम्मानीय टी डी त्रिपाठी जी, और सम्मानीय रमाकांत शुक्ला जी का भी समाज द्वारा अभिनंदन किया जाएगा, जिन्होंने सहस्त्र चंद्र दर्शन किए हैं। इसके साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे समाज के प्रतिष्ठित लोगों का भी सम्मान किया जाएगा।(felicitation Saryuparin Brahmin Sabha)
कार्यक्रम का आयोजन सरयूपारिण ब्राम्हण सभा भवन, इंदिरा नगर, रिंग रोड नंबर 1, रायपुर में शाम 6 बजे से होगा। कार्यक्रम के उपरांत रात्रि भोज की व्यवस्था भी की गई है।
सभा के अध्यक्ष और समस्त कार्यकारिणी की ओर से सभी समाजजन को इस गरिमामय अवसर पर सादर आमंत्रित किया गया है।
दिनांक: 25 अगस्त, 2024
दिन: रविवार
समय: शाम 6.00 बजे
स्थान: सरयूपारिण ब्राम्हण सभा भवन, इंदिरा नगर, रिंग रोड नंबर 1, रायपुर
सभा की ओर से सभी को इस विशेष कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है।