बस्तर:- आर्सेलर मित्तल निप्पाॅन स्टील इंडिया कम्पनी (AM/NS) द्वारा शनिवार को किरंदुल – ग्राम पंचायत कोड़ेनार में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 85 मरीजों का प्राथमिक उपचार करने के साथ ही पैथोलॉजिकल जांच ,मलेरिया, शुगर एवं ब्लड शुगर लेवल जांच कर मुफ़्त दवाइयों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान बचेली के डाॅक्टर, एएम/एनएस प्रमुख डाॅ. तेज प्रकाश, रोमा तेला म, शालू नाग, अंजू मरकाम एवं मितानिन कार्यकर्ता सहित कोड़ेनार के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।


एएम/एनएस इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पाइपलाइन क्षेत्रों , आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ावा देना है। जिससे इन क्षेत्रों में निवासरत लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके, जिसके फलस्वरूप एक स्वस्थ एवं जागरूक समाज का निर्माण किया जा सके।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *