गरियाबंद जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के किनारे पेड़ से जा टकराई इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां के ग्रामीणों ने तुरंत गाड़ी से बाहर निकाला और पास के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।(high speed car collided)
Read more:अब नो पार्किंग जोन में खड़ी की कार या बाइक तो तुरंत कटेगा हाईटेक ई चालान,जाने कैसे करेगा यह काम
आपको बता दें कि यह हादसा NH36 में जोबा के पास आज सुबह हुआ।कार में एक ही युवक आकाश चंद्रा सवार था, जो जांजगीर चांपा निवासी बताया जा रहा है. घटना के घंटों बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया है.(high speed car collided)