मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर कहा कि इस पर्व की महत्ता इसी से समझी जा सकती है कि अतीत में बहनों के रक्षासूत्र ने युद्धों को समाप्त करवा दिया था। प्रदेश में 25,000 से अधिक स्थानों पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया और बहनों के खातों में 1500 रुपये हस्तांतरित किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लाड़ली बहनों और भाइयों के लिए विभिन्न योजनाएं लाएगी, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।(Chief Minister Dr Yadav)

Read more : जो राष्ट्रीय के लिए अच्छा हैं,वह कंपनी के लिए भी अच्छा हैं – श्री ओ . पी जिंदल


उन्होंने किसानों और जवानों के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत कटहल का पौधा रोपा और टीकमगढ़ में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की।(Chief Minister Dr Yadav)

 

डॉ. यादव ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में बहनों के साथ मिलकर सावन उत्सव मनाया, जहां उन्होंने बहनों से राखी बंधवाई और मेहंदी लगवाई। उन्होंने विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और महिला उद्यमियों की तारीफ की।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *