मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में करीब 52 घंटे के बचाव प्रयासों के बाद गुरुवार को एक बोरवेल से निकाली गई ढाई साल की बच्ची को एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।गुरुवार डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की मौत की वजह दम घुटना है.उन्होंने कहा कि पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(2 year old girl)
Read more:‘ऋण पुस्तिका’ को नया नाम देने पर भूपेश बघेल देंगे एक लाख का इनाम,30 जून तक इस लिंक पर भेजे नाम
सीहोर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक अवस्थी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और वैधानिक नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। हमने खेत मालिक और बोर वाले के खिलाफ हमने मामला दर्ज कर लिया है। धारा 188, 308 और 304 के तहत।(2 year old girl)