(Chhattisgarh Environment Protection Board)छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 1 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा।
इस कार्यक्रम में आप घर बैठे अपना सहयोग दे सकते हैं। आपको बता दें कि शपथ हिंदी में या अंग्रेजी में भी हो सकती है। उसका वीडियो बनाकर या फोटो क्लिक कर आप इन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं ।7415781776,9109028361,7415796619
Read more:BGMI के दीवानों के खुशखबरी, खेलने के लिए अवलेबल हुआ गेम लेकिन होंगी ये लिमिटेशन!
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में एक जून को एक दिन में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लेंगे। प्रदेश में मिशन लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। लाईफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख लोगों द्वारा शपथ लिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता लायी जा सके।
Read more:दिल्ली के शाहबाद में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार
एक ही दिन में पांच लाख लोग शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दर्शायेंगे। पूरे प्रदेश में यदि पॉच लाख लोग एक साथ शपथ लेंगे या रायपुर जिले से शपथ की संख्या डेढ़ लाख से पार होगी, तो यह एक विश्व रिकार्ड होगा।(Chhattisgarh Environment Protection Board)छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा सभी लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वे 01 जून 2023 को पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ लेकर इस महाअभियान में भागीदार बनें।