रायपुर दिनांक 28 जुलाई 2022
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 5 ट्रेनों को आधे रास्ते ही रोक दिया गया है.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार टाटा, शिवनाथ, इंटरसिटी, रीवा एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें 48 घंटे के लिए रद्द कर दी गईं हैं.रेलवे ने बताया कि राजनांदगांव और कलमना के बीच चल रहा नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से ट्रेनों को अगले 48 घंटों तक के लिए रोक दिया गया है.
बता दें कि बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना रेल खंड पर ऑटो सिग्नलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसी के चलते शिवनाथ, इंटरसिटी, टाटा व रीवा एक्सप्रेस सहित 10 ट्रेनें रद्द हैं.
रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट:-
एक्सप्रेस इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर
इतवारी-रीवा इंटरसिटी दुर्ग-गोंदिया स्पेशल गोंदिया-दुर्ग स्पेशल
गोंदिया- इतवारी मेमू इतवारी-गोंदिया मेमू
कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस एक्सप्रेस टाटानगर-इतवारी रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर एक्सप्रेस
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रायपुर-सिकंदराबाद इतवारी- कोरबा एक्सप्रेस
बिलासपुर तिरुनेलवेली बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस
पुरी एक्सप्रेस
इतवारी–रायपुर स्पेशल पैसेंजर इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 एवं 28 जुलाई को रद्द रहेगी
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
गोंदिया – छत्रपति महाराज टर्मिनल (मुंबई) एक्सप्रेस नागपुर स्टेशन से ही रवाना होगी