छत्तीसगढ़ दिनांक 28 जुलाई 2022
अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र के संपवेल को 150 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र के संपवेल से जोड़ने का काम एक अगस्त से तीन अगस्त तक होगा।इस बीच 48 घंटे तक शहर की नौ लाख से अधिक लोगों को सार्वजिनक नलों से पेयजल नहीं मिल पाएगा।
जल संग्रहण कर रखने की अपील
नगर निगम रायपुर के जलकार्य विभाग की ओर से संबंधित प्रभावित 26 पानी टंकियों के क्षेत्रों के रहवासी नागरिकों से शटडाउन की अवधि में पेयजल का समुचित मात्रा में संग्रहण करके रखने और उपलब्ध पेयजल का मितव्ययिता से उपयोग करने का आह्वान किया गया है। जलकार्य विभाग ने नगरवासियों की पेयजल संबंधी सुविधा के लिए 150 एमएलडी क्षमता वाले जल शुद्धिकरण संयंत्र के संबंधित क्षेत्रों में शटडाउन की अवधि के दौरान टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की है।
मुख्य अभियंता ने आगे बताया कि फिल्टर प्लांट के द्वारा डीडीनगर उच्च स्तरीय जलागार के इनलेट में लगे 400 एमएम व्यास के बटरफ्लाई वाल्व के स्थान पर 400 एमएम व्यास के नए स्लूस वाल्व लगाया जाना है, जिसके लिए आठ घंटे समय की आवश्यकता होगी। 150 एमएलडी प्लांट के संपवेल में लगे गेटों से लिकेज की मरम्मत फिल्टर प्लांट के ठेकेदार द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए 12 घंटे समय की आवश्यकता होगी। 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट के एरियेटर, चैनल, फिल्टर बेड इत्यादि स्थानों का साफ-सफाई एवं डिस्इंफेक्शन का कार्य भी कराया जाएगा।
कुल मिलाकर
26 पानी टंकियों से जल आपूर्ति रहेगी बंद
48 घंटे का शटडाउन की आयुक्त ने दी मंजूरी
एक से तीन अगस्त की सुबह तक रहेगी जल आपूर्ति प्रभावित