छत्तीसगढ़ दिनांक 30 जुलाई 2022
यह घटना कोंडागांव जिले की है जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र शुक्रवार 29 जुलाई को अपनी यूनिट टेस्ट की परीक्षा दी और घूमने के लिए दड़िया चेक डैम की ओर निकल गए यह डैम में सभी बच्चे नहाने के लिए उतर गए पानी में उतरने के कुछ ही देर बाद 4 बच्चे डूबने लगे।
तो वही बाकी बच्चे उन्हें डूबते हुए देख घबराकर पानी से बाहर निकल आए और वही पास में चरवाहों को देख बच्चों ने मदद मांगी इसके बाद चरवाहों ने 2 शव निकाल लिए और 2 छात्रों के शव नहीं मिले तो पुलिस को बुलाया गया और गोताखोरों की मदद से शाम तक बाकी 2 शव भी निकाल लिए गए घटना के बाद बाकी बच्चे घबराए हुए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया
और इधर चारों बच्चों के शव को जिला अस्पताल स्थित मरचुरी भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।