ओडिशा के कोरोमंडल में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ गई है. ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी पीके जेना के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हो गई है.(Odisha train accident update)
वहीं घायलों की संख्या 900 को पार कर गई है. घटनास्थल पर बचाव अभियान लगातार चल रहा है. घटना में घायल हुए लोगों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.(Odisha train accident update)
https://twitter.com/PTI_News/status/1664816399695613952?t=8fElScKSKCmaCGmg6TZZsw&s=19
रक्तदान करने के लिए लगीं लोगों की लाइनें
राहत और बचाव कार्य में टीमों के अलावा स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। वे घायलों को अस्पताल पहुंचाने समेत कई कामों में सहयोग कर रहे हैं। घायलों के इलाज के लिए अचानक से खून की डिमांड बढ़ेगी। इलाज के लिए कई यूनिट्स ब्लड की जरुरत होगी, यह जरुरत पूरी हो सके इसके लिए लोगों ने मानवता की मिशाल पेश की है। लोग अपने आप ही अस्पतालों में रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि अस्पतालों में रक्तदान करने वालों की लाइनें लगी हुई हैं। एक जानकारी के अनुसार बालासोर में रात भर में 500 यूनिट खून एकत्र किया गया है।