छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच गुरुवार को प्रदेश की नामचीन हस्तियां और कलाकार भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा का दामन थामने वालों में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्मश्री पंथी नर्तक डा. राधेश्याम बारले और नीलकंठ टेकाम के साथ प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रभारी ओम माथुर समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।(Radheshyam Barle joined BJP)

 


Read more:छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता लेने में इस जिले के युवा सबसे अधिक, सबसे कम सुकमा में बेरोजगार

 

एक्टर अनुज शर्मा के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में फिल्म डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, वकील सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इनके अलावा मौर्य समाज के अध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल, विजय कुमार धुर्व, पूर्व पार्षद अमर बसंल, पूर्व एडवोकेट निशांत कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं।(Radheshyam Barle joined BJP)

 

Read more:बालको की ग्रीष्मकालीन प्रतिभा विकास शिविर से 500 बच्चे लाभान्वित

 

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रमन सिंह , वरिष्ठ भाजपा नेता, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद श्री सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, श्री विजय शर्मा सहित वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहेंगे।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *